क्या आप इसकी तुलना (आकृति) किसी जानी पहचानी वस्तु से कर सकते हैं, शायद ग्लोब से या... देखने में यह एक बहुत खूबसूरत फ़ूल की तरह दिखता है, लेकिन वास्तव मे यह एक परिपक्व सन्युक्त फ़ल है। वनस्पति विज्ञानी इसे Astereacy परिवार के अन्तर्गत वर्गीकृत करते हैं, गेंदे का पुष्प इस फ़ल के जनक पुष्प का एवं 'अननास' सन्युक्त फ़ल का एक अन्य उदाहरण है।
पिछ्ले दिनों फ़्लोरेंस जाते समय एक पेट्रोल पम्प पर ये होर्डिन्ग दिखी, मुझे मनोरन्जक लगी तो कैमरे मे उतार लिया। विज्ञापन तो एक बियर कम्पनी द्वारा ही है। लेकिन स्लोगन कुछ अजीब है, "तान्तो गुस्तो, आलकोल जुस्तो" इसका वास्तविक भाव और बियर चलाने का मतलब मैं अभी तक नही समझ पाया, शायद सुनील जी इधर आयें तो बतायें.... आप भी कुछ प्रयास कर सकते है, regola = नियम, strada = Road (high-way)
मैने एक अन्य प्रयास किया है, ब्लाग पर स्लाइड-शो प्रस्तुत करने का मै जानना चाहता हूं कि क्या आप ये देख पा रहे हैं? सहयोग के लिये अग्रिम धन्यवाद राम चन्द्र मिश्र