20 June 2007

शुक्र-ग्रहण । Venus in the Lap of Moon

सोमवार की रात आसमान में एक अद्भुत खगोलीय नजारा देखने को मिला। पृथ्वी से दिखने वाले सबसे चमकदार ग्रह शुक्र को चंद्रमा से मिलन के लिए आतुर देखा गया। यह अद्भुत खगोलीय घटना पांच साल दो महीने और तीन दिन बाद घटी। अपनी-अपनी कक्षाओं में परिक्रमा करते हुए सोमवार 18th June 2007 की रात पृथ्वी, चंद्रमा और शुक्र एक सीध में आ गए। पृथ्वी और शुक्र के बीच चंद्रमा के आ जाने के कारण शुक्र पर ग्रहण लग गया।

खगोलशास्त्री इसे अंग्रेजी में आकल्टेशन आफ वीनस कहते हैं।

A CELESTIAL ENCOUNTER: The Moon came directly between Venus and the Earth on Monday. In the picture the planet is slowly approaching towards Moon, a phenomenon called Occultation of Venus

लखनऊ के इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के इंजीनियर (आपरेशन्स) अनिल यादव के मुताबिक इससे पूर्व यह घटना 14 अप्रैल 2002 को घटी थी। उनके मुताबिक लखनऊ में यह ग्रहण रात 9.32 (IST) बजे लगा। ग्रहण की अवधि लगभग 38 मिनट रही।

शाम को जब मुझे बर्लिन से मित्र ने ये सूचना दी तो मै भी अपना कैमरा ले के बाहर (Camerino, Italy Click on the link to see exact street location) निकल गया, जो भी दिखा (with 3x optical zoom Camera) वही उतारने की कोशिश की।

नीचे की दूसरी तस्वीर वाकयी देखने लायक है।

 To see more Photos of occultation Visit Flickr

आभार:  दैनिक जागरण

12 June 2007

कहीं दूर जब दिन ढल जाये...

Sun Set

बुझने लगा है झीलों का पानी, पिघला है, शाम के सूरज का सोना।
कहाँ से थामूं रात की चादर, कहाँ से पकड़ूं धूप का कोना॥

Updated after Manya's Comment

***

आँख को क्षितिज पर डूबता सूरज लाल दिखायी देता है।

 लेकिन कैमरा कहता है कि सूरज वैसा ही है, जैसा कि दोपहर मे होता है।

***

९ जून २००७ को ८:३२ अपरान्ह पर 'चिवितानोवा आल्ता' से डूबते हुये सूरज पर दिखती रक्त्त वर्ण आभा

Sparkling Green Insect-'Macro'

Green

हरा-भरा चमचमाता कीड़ा

See original (1477 x 1160) size  Here 

Is there any zoologist to name this pretty insect ?

08 June 2007

Bougainvillea: CSA Park Allahabad

इलाहाबाद (उ. प्र.) के चन्द्र शेखर आजाद पार्क (कम्पनी बाग या अल्फ़्रेड पार्क) के केन्द्रीय भाग की परिधि पर लगे हुए बौगैनविलिया के पुष्प। इसके फूल कफी छोटे और सफेद होते हैं, फूल आने के समय आस पास की बहुत सारी पत्तियाँ गुलाबी रंग की हो जाती हैं।

Bougainvillea: CSA Park Allahabad
  • The modern day hybrids of Bougainvillea spectabilis (B. Brasiliensis) and B. glabra are among the most beautiful of flowering vines.
  • These tropical members of the Nyctaginaceae (Four-O'Clock) family, are very vigorous, evergreen, woody vines with spines.
  • Although normally climbers, they can be trained to stay bushy as pot plants, hanging baskets, or as standard 3 or 4 feet high.
  • They will bloom beautifully on branches on 18"-20" long. Keep all long shoots cut back to 18"-20" for best bloom.
  • The vibrant color of this vine comes not from the small White tubular flowers, but from the 3 large paper-like bracts that surround each flower.

More Info