एक जुलाई २००७ को कामेरिनो (Camerino, MC) से सियेना (Siena, Tuscany, Italy) के लिये निकले (मैं और अली), पाँच घन्टे का सफर एक बस और ५ अलग अलग रेल गाड़ियों से तय किया। भाग्यशाली रहे कि कोई गाड़ी छूटी नही।
पहला चित्र एक क्षेत्रीय रेल के डिब्बे के अन्दर का।
और ये दूसरा, डिब्बे के बाहर का दृश्य, अस्त होते हुए सूर्य का।
अली हैदर की बेहतरीन उर्दू-हिन्दी रचनाओं का आनन्द लेने के लिये यहाँ क्लिक करें।