पिछ्ले दिनों फ़्लोरेंस जाते समय एक पेट्रोल पम्प पर ये होर्डिन्ग दिखी, मुझे मनोरन्जक लगी तो कैमरे मे उतार लिया।
विज्ञापन तो एक बियर कम्पनी द्वारा ही है। लेकिन स्लोगन कुछ अजीब है,
"तान्तो गुस्तो, आलकोल जुस्तो"
इसका वास्तविक भाव और बियर चलाने का मतलब मैं अभी तक नही समझ पाया, शायद सुनील जी इधर आयें तो बतायें....
आप भी कुछ प्रयास कर सकते है, regola = नियम, strada = Road (high-way)
सम्पूर्ण विज्ञापन यहां देखिये।
3 comments:
सोनिया गांधी से पुछता हुँ इसका मतलब!! :)
बोर्ड पर बड़ा बड़ा लिखा है, "बियर जो सड़क के चलने के नियमों का पालन करती है", और नीचे छोटे लिखे शब्दों का अर्थ है, "बहुत सा स्वाद और शराब की ठीक मात्रा". लगता है ड्राइव बियर का मतलब है कम शराब वाली बियर.
पंकज भाई अगर सोनिया जी कुछ बताये तो हमें भी सूचित किया जाय।,
अरे सुनील जी मैं तो regola और regalo मे धोखा खा गया, जब आपने मतलब बताया तो मुझे याद आया।
धन्यवाद!
Post a Comment