Camerino, Vicolo Fiorenzuola, Foresteria, UNICAM, Dip Sci Chi, Parcheggio
सभी तस्वीरें फ्लिकर पर हैं, क्लिक करके बड़े आकार मे देख सकते हैं।
Camerino, Vicolo Fiorenzuola, Foresteria, UNICAM, Dip Sci Chi, Parcheggio
सभी तस्वीरें फ्लिकर पर हैं, क्लिक करके बड़े आकार मे देख सकते हैं।
मिलिये इलाहाबाद के विश्व प्रसिद्ध चिट्ठाकारों से
पहचानने के लिये चित्र पर माउस प्वॉइन्टर ले जायँ ।
एक जुलाई २००७ को कामेरिनो (Camerino, MC) से सियेना (Siena, Tuscany, Italy) के लिये निकले (मैं और अली), पाँच घन्टे का सफर एक बस और ५ अलग अलग रेल गाड़ियों से तय किया। भाग्यशाली रहे कि कोई गाड़ी छूटी नही।
पहला चित्र एक क्षेत्रीय रेल के डिब्बे के अन्दर का।
और ये दूसरा, डिब्बे के बाहर का दृश्य, अस्त होते हुए सूर्य का।
अली हैदर की बेहतरीन उर्दू-हिन्दी रचनाओं का आनन्द लेने के लिये यहाँ क्लिक करें।
तन को छूती, पर मन को भिगोती बूंदे
बादल से निकल .. धरती को चूमती बूंदें..
कभी थमी सी.. कभी घनघोर बरसती बूंदें..
गालों को छूती.. बालों से गुजरी बूंदें...
कितना बरसी.. फ़िर भी तरसती बूंदें..
-- ये खूबसूरत शब्द मन्या द्वारा
Rain drops over the Window Glass
दो हफ़्ते की जोरदार गरमी के बाद आज शाम लगा जैसे यहाँ भी मानसून आ गया। शाम को बारिश थमते ही आवास पर पहुंचे तो खिड़की पर टंगी बूंदें अद्भुत दृश्य उत्पन्न कर रही थीं। मैने कैमरा उठाया और तीसरे शॉट मे काम बन गया :) ।
वैसे इस तस्वीर मे देखने वाली एक ही बूँद है, ऊपर दाहिने कोने मे गोल और चमकती हुई।
इटालियन मे सूरज मुखी को जिरासोले कहते हैं।
जिरा 'क्रिया' है: घूमना (Turn) और सोले यानी सूरज।
The sunflower head is not a single flower (as the name implies) but is made up of 1,000 to 2,000 individual flowers joined at a common receptacle. The flowers around the circumference are ligulate ray flowers without stamens or pistils; the remaining flowers are perfect flowers (with stamens and pistils).
Anthesis (pollen shedding) begins at the periphery and proceeds to the center of the head. Since many sunflower varieties have a degree of self-incompatibility, pollen movement between plants by insects is important, and bee colonies have generally increased yields.
Commercially available sunflower varieties contain from 39 to 49% oil in the seed. In 1985-86, sunflower seed was the third largest source of vegetable oil worldwide, following soybean and palm.
यहाँ प्रस्तुत चित्र २८ जून को माचेराता शहर की एक व्यक्तिगत फुलवारी से लिया गया।
सोमवार की रात आसमान में एक अद्भुत खगोलीय नजारा देखने को मिला। पृथ्वी से दिखने वाले सबसे चमकदार ग्रह शुक्र को चंद्रमा से मिलन के लिए आतुर देखा गया। यह अद्भुत खगोलीय घटना पांच साल दो महीने और तीन दिन बाद घटी। अपनी-अपनी कक्षाओं में परिक्रमा करते हुए सोमवार 18th June 2007 की रात पृथ्वी, चंद्रमा और शुक्र एक सीध में आ गए। पृथ्वी और शुक्र के बीच चंद्रमा के आ जाने के कारण शुक्र पर ग्रहण लग गया।
खगोलशास्त्री इसे अंग्रेजी में आकल्टेशन आफ वीनस कहते हैं।
A CELESTIAL ENCOUNTER: The Moon came directly between Venus and the Earth on Monday. In the picture the planet is slowly approaching towards Moon, a phenomenon called Occultation of Venus
लखनऊ के इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के इंजीनियर (आपरेशन्स) अनिल यादव के मुताबिक इससे पूर्व यह घटना 14 अप्रैल 2002 को घटी थी। उनके मुताबिक लखनऊ में यह ग्रहण रात 9.32 (IST) बजे लगा। ग्रहण की अवधि लगभग 38 मिनट रही।
शाम को जब मुझे बर्लिन से मित्र ने ये सूचना दी तो मै भी अपना कैमरा ले के बाहर (Camerino, Italy Click on the link to see exact street location) निकल गया, जो भी दिखा (with 3x optical zoom Camera) वही उतारने की कोशिश की।
नीचे की दूसरी तस्वीर वाकयी देखने लायक है।
To see more Photos of occultation Visit Flickr
आभार: दैनिक जागरण
बुझने लगा है झीलों का पानी, पिघला है, शाम के सूरज का सोना।
कहाँ से थामूं रात की चादर, कहाँ से पकड़ूं धूप का कोना॥
Updated after Manya's Comment
***
आँख को क्षितिज पर डूबता सूरज लाल दिखायी देता है।
लेकिन कैमरा कहता है कि सूरज वैसा ही है, जैसा कि दोपहर मे होता है।
***
९ जून २००७ को ८:३२ अपरान्ह पर 'चिवितानोवा आल्ता' से डूबते हुये सूरज पर दिखती रक्त्त वर्ण आभा।
हरा-भरा चमचमाता कीड़ा
See original (1477 x 1160) size Here
Is there any zoologist to name this pretty insect ?
इलाहाबाद (उ. प्र.) के चन्द्र शेखर आजाद पार्क (कम्पनी बाग या अल्फ़्रेड पार्क) के केन्द्रीय भाग की परिधि पर लगे हुए बौगैनविलिया के पुष्प। इसके फूल कफी छोटे और सफेद होते हैं, फूल आने के समय आस पास की बहुत सारी पत्तियाँ गुलाबी रंग की हो जाती हैं।
सूर्योदय के साथ-साथ 28/04/2007 की सुबह हमने नापोली मे प्रवेश किया|
मेरो मन अनत कहाँ सुख पावै।
जैसे उड़ि जहाज का पंक्षी (ऊपर की तस्वीर मे), फिरि जहाज पर आवै।
- सूरदास
ऊपर एक भवन से परावर्तित होतीँ सूर्य की किरणेँ.
और नीचे 'बन्दरगाह' पर एक दूर दृष्टि.
इस यात्रा का विस्तृत विवरण शीघ्र ही मेरे हिन्दी ब्लाग पर उपलब्ध होगा.
मुझे शाम को, कम प्राकृतिक प्रकाश मे तस्वीरें लेना बहुत अच्छा लगता है,
यहाँ पर आज और कल शाम को खींची गयी तस्वीरें हैं।
Exposure: 0.02 sec (1/50); Aperture: f/4.5; Focal Length: 13.6 mm; ISO Speed: 250; Exposure Bias:0/10 EV; Flash: Flash fired
Exposure:3 sec (3); Aperture: f/2.8; Focal Length: 6 mm; ISO Speed: 400; Exposure Bias: 0/10 EV; Flash: Flash did not fire.
आगे इन Parameters के बारे में भी बात करेंगे।
पिछले ५ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, आज शाम थोड़ी धूप निकली तो ये जनाब भी सैर पर निकल पड़े।
पहला चित्र प्राकृतिक प्रकाश मे है, दूसरे चित्र मे फ़्लैश का प्रयोग किया गया है। बहुत पहले जन्तु विज्ञान मे प्रकाश-उद्दीपन-प्रभाव पढा़ था, आज परीक्षण करने का अवसर मिल गया।
It is Commonly Known as Garden Snail and Classified as follows:
Kingdom: Animalia
Phylum: Molluska
Class: Gastropoda
Sublcass: Herterobranchia
Family: Stylomatophora
Zoological Name: Helix aspersa
चित्र से स्पष्ट है कि तीव्र प्रकाश मे Snail ने अपनी Antanae (शृंग) के साथ ही शेष शरीर को भी संकुचित कर लिया है।
Jo Raah Chuni Tune, Usi Raah Pe Raahi Chalte Jaana Re
जो राह चुनी तूने उस राह पे राही चलते जाना रे!
अच्छी वाली फोटो Answer.Com से साभार!