09 May 2007

Naples~नापोली~Napoli -1-

सूर्योदय के साथ-साथ 28/04/2007 की सुबह हमने नापोली मे प्रवेश किया|

DSC00319

मेरो मन अनत कहाँ सुख पावै।

जैसे उड़ि जहाज का पंक्षी (ऊपर की तस्वीर मे), फिरि जहाज पर आवै।

- सूरदास

Naples 021

DSC00333

ऊपर एक भवन से परावर्तित होतीँ सूर्य की किरणेँ. 

Naples 017

और नीचे 'बन्दरगाह' पर एक दूर दृष्टि.

Naples 024

 

इस यात्रा का विस्तृत विवरण शीघ्र ही मेरे हिन्दी ब्लाग पर उपलब्ध होगा.

 

5 comments:

Udan Tashtari said...

फोटो सुंदर हैं. पंडित जी, यह जगह कहाँ पर और किस लिये प्रसिद्ध है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला जाये आपके हिन्दी ब्लॉग पर.इंतजार करेंगे.

सुजाता said...

उडन तश्तरी जी की तरह हम भी पूछना चाहते है कि यह स्थान कहा है ।
फोटो मनोरम हैं ।

mamta said...

फोटो बहुत ही सुंदर है । यात्रा के विवरण का इंतज़ार रहेगा ।

rachana said...

बहुत सुन्दर फ़ोटो!

Anonymous said...

मिश्रा जी, हमारे इधर निकलते ही खूब फोटोगिरी शुरु कर दी और बहुत घूम रहे हो! तस्वीरें बहुत अच्छी हैं और उनके नीचे लिखे शीर्षक भी. मज़ा आ गया.