08 June 2007

Bougainvillea: CSA Park Allahabad

इलाहाबाद (उ. प्र.) के चन्द्र शेखर आजाद पार्क (कम्पनी बाग या अल्फ़्रेड पार्क) के केन्द्रीय भाग की परिधि पर लगे हुए बौगैनविलिया के पुष्प। इसके फूल कफी छोटे और सफेद होते हैं, फूल आने के समय आस पास की बहुत सारी पत्तियाँ गुलाबी रंग की हो जाती हैं।

Bougainvillea: CSA Park Allahabad
  • The modern day hybrids of Bougainvillea spectabilis (B. Brasiliensis) and B. glabra are among the most beautiful of flowering vines.
  • These tropical members of the Nyctaginaceae (Four-O'Clock) family, are very vigorous, evergreen, woody vines with spines.
  • Although normally climbers, they can be trained to stay bushy as pot plants, hanging baskets, or as standard 3 or 4 feet high.
  • They will bloom beautifully on branches on 18"-20" long. Keep all long shoots cut back to 18"-20" for best bloom.
  • The vibrant color of this vine comes not from the small White tubular flowers, but from the 3 large paper-like bracts that surround each flower.

More Info

7 comments:

Raag said...

इलाहाबाद में हो क्या गुरू आजकल?

राग

RC Mishra said...

अरे नहीं, आज-कल तो नहीं लेकिन परसों-नरसों (अगस्त)इलाहाबाद मे जरूर होंगे।

Pramendra Pratap Singh said...

बहुत सुन्‍दर चित्र

इलाहाबाद में चकाचक चल रहा है। शान्ति ही शान्ति, भयंकर गर्मी पड़ रही है बाकी सब कुछ ठीक ठाक है।

Udan Tashtari said...

कम्पनी बाग में हम भी टहलें कभी अपनी शादी तय करवाते हुये.. :)

RC Mishra said...

इलाहाबाद का समाचार देने के लिये शुक्रिया प्रमेन्द्र, समीर जी,आपकी शादी इलाहाबाद से हुई थी...फ़िर तो हम भी जाकर टहलेन्गें इस साल, हो सकता है अपनी भी किस्मत खुल जाये :)।

mamta said...

आप कब इलाहाबाद पहुंच गए। फोटो अच्छी है।

RC Mishra said...

ममता जी ये फोटो पिछले साल 'जुलाई' की है, वैसे इस साल भी 'अगस्त' मे हम इलाहाबाद जा रहे हैं।
धन्यवाद।