एक जुलाई २००७ को कामेरिनो (Camerino, MC) से सियेना (Siena, Tuscany, Italy) के लिये निकले (मैं और अली), पाँच घन्टे का सफर एक बस और ५ अलग अलग रेल गाड़ियों से तय किया। भाग्यशाली रहे कि कोई गाड़ी छूटी नही।
पहला चित्र एक क्षेत्रीय रेल के डिब्बे के अन्दर का।
और ये दूसरा, डिब्बे के बाहर का दृश्य, अस्त होते हुए सूर्य का।
अली हैदर की बेहतरीन उर्दू-हिन्दी रचनाओं का आनन्द लेने के लिये यहाँ क्लिक करें।
8 comments:
अरे भाई, खाली ट्रेन, दिल्ली में तो तिल रखने की जगह नहीं मिलती।
वाह! बढ़िया तस्वीरें!
आभार!
ट्रेन तो बढ़िया है पर फोटो तो उससे भी बढ़िया ।
RC Mishra जी नमस्कार,
हम आ रहे हे ३० जुलाई को आप के ईटली मे, १४, १५ दिन का प्रोग्राम हे,
जर्मनी ( मुनिख ) से चलेगे इन्स्बुरग ( अस्ट्रिया ) होते हुए शाम को रोम के पास 00062 Bracciano RM मे ७ दिन रुकेगे ,फ़िर वहा से Pisa होते हुए Venedig जाए गे २,४ दिन Venedig रुके गे, फ़िर Gardasee होते हुए १२, १३ को घ्रर लोट आए गे,
Raj जी नमस्कार,
इटली मे आपका स्वागत है।
आपका प्रोग्राम बहुत अच्छा है, कृपया ई मेल (rc.misra AT gmail.com) से सम्पर्क करें। आपकी टिप्पणी से, आपसे सम्बन्धित कोई सूचना उपलब्ध नही है।
राज जी हम जर्मनी आ रहे हैं १२-१७ सितम्बर के लिये, लीपज़िग बर्लिन और म्यूनिख मे भी विश्राम करेंगे।
यदि आप म्यूनिख मे हैं तो कृपया अन्य आवश्यक जानकारियों के साथ सूचित करें।
धन्यवाद।
बढ़िया तस्वीरें. :)
विपुल जी, ऐसा कभी कभी ही होता है, यहाँ भी कई बार कॉरिडॉर मे बैठ या खड़े होकर यात्रा की है।
संजीत जी, ममता जी और समीर जी धन्यवाद।
Post a Comment