21 March 2008

होली के खूबसूरत रंग-beautiful colours of 'HOLI'

आज या/और कल पूरे देश मे रंगों का त्योहार 'होली' धूमधाम से मनायी जा रही है। इस अवसर पर कालाडांडा हिम्मतगंज मुहल्ले मे भी रंग-अबीर-गुलाल बेचते ठेले देखे जा सकते हैं।

होली के रंग- Holi Ke Rang

सभी को होली की सपरिवार ढेर सारी शुभकामनायें।

-- राम चन्द्र मिश्र

कालाडांडा, हिम्मतगंज,

इलाहाबाद।

3 comments:

राज भाटिय़ा said...

आपको भी होली की शुभकामनाएं !!

परमजीत सिहँ बाली said...

आप को होली मुबारक।अच्छा चित्र प्रेषित किया है।

Arvind Mishra said...

इलाहाबादी होली की मीठी चुभन याद दिलाने के लिए शुक्रिया .आप को भी होली की रंग और हुरदंग भरी शुभकामनाएं !