पिछले ५ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, आज शाम थोड़ी धूप निकली तो ये जनाब भी सैर पर निकल पड़े।
पहला चित्र प्राकृतिक प्रकाश मे है, दूसरे चित्र मे फ़्लैश का प्रयोग किया गया है। बहुत पहले जन्तु विज्ञान मे प्रकाश-उद्दीपन-प्रभाव पढा़ था, आज परीक्षण करने का अवसर मिल गया।
It is Commonly Known as Garden Snail and Classified as follows:
Kingdom: Animalia
Phylum: Molluska
Class: Gastropoda
Sublcass: Herterobranchia
Family: Stylomatophora
Zoological Name: Helix aspersa
चित्र से स्पष्ट है कि तीव्र प्रकाश मे Snail ने अपनी Antanae (शृंग) के साथ ही शेष शरीर को भी संकुचित कर लिया है।
Jo Raah Chuni Tune, Usi Raah Pe Raahi Chalte Jaana Re
जो राह चुनी तूने उस राह पे राही चलते जाना रे!
अच्छी वाली फोटो Answer.Com से साभार!
8 comments:
खूब, अच्छी तस्वीरे हैं, मुझे सबसे पहली वाली सबसे अच्छी लगी। :)
वो जो सबसे पहले वाली रंगीन तस्वीर है, वो भी आपने खींची है क्या? बहुत गज़ब की है!!
सुन्दर तस्वीरें
sundar !
बहुत ही वास्तविक चित्र!
wah!!!!
The first picture is just amazing!!
and i loved the discription!! all the terms!
we have to write in that way in 2 mins in practical exam! ah! i became nostalgic!
अमित, अमीर जी, संजय जी, मनीष जी और डॉ प्रभात जी, आपका धन्यवाद, अच्छी (सबसे) वाली तस्वीर के बारे मे मैने पहले ही लिख दिया है :)।
रचना जी आपकी टिप्पणी के बाद मुझे भी Zoology Practical Exams के 'Spot Test' की याद आ गयी, धन्यवाद।
Very nice
Post a Comment