07 May 2007

Two Evening Shots!

मुझे शाम को, कम प्राकृतिक प्रकाश मे तस्वीरें लेना बहुत अच्छा लगता है,

यहाँ पर आज और कल शाम को खींची गयी तस्वीरें हैं।

An Evening!

Exposure: 0.02 sec (1/50); Aperture: f/4.5; Focal Length: 13.6 mm; ISO Speed: 250; Exposure Bias:0/10 EV; Flash: Flash fired

Another Evening

 

Exposure:3 sec (3); Aperture: f/2.8; Focal Length: 6 mm; ISO Speed: 400; Exposure Bias: 0/10 EV; Flash: Flash did not fire.

आगे इन Parameters  के बारे में भी बात करेंगे।

7 comments:

ePandit said...

वाह मिश्र जी बहुत ही सुंदर और स्पैशल इफैक्ट उत्पन्न करने वाली तस्वीरें।

Udan Tashtari said...

अति सुंदर.

संजय बेंगाणी said...

तस्वीरें एकदम चकाचक है, बाकि रास्ता रोशन करने के लिए पावर-सेवर बल्ब प्रयोग में लाए जाने चाहिए.... :)

चंद्रभूषण said...

PAHLI VAALI CLASSIC HAI. VIRLE HI AISA KUCHH DEKHNE KO MILTA HAI.

Anonymous said...

वाह जी वाह। पहली वाली तस्वीर लेते समय आपका हाथ हिल गया लगता, उसको कैमरा किसी स्थिर जगह रख कर लेते या ट्रायपॉड का प्रयोग करते तो और अधिक बढ़िया आती, फिर लगता ही नहीं कि वह तस्वीर असली दृश्य की है और किसी सॉफ़्टवेयर में नहीं बनाई गई है। :)

दूसरी तस्वीर भी बढ़िया है।

RC Mishra said...

श्रीमान अमित, हाथ नही हिला है,Original देख लीजिये। सुझाव बेहतरीन है :)।

सर्व श्री श्रीश, समीर, संजय, चन्द्रभूषण, और प्रत्यक्षा जी आपका आभार और धन्यवाद।

rachana said...

wah!! great evening shots!
pahala shot bahut khooba hai!